– गैंगस्टरों पर एसपी ने 25-25 हजार का इनाम किया था घोषित
प्रेमनगर, फतेहपुर। रकम दोगुना का झांसा देकर लोगों से 150 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले चार इनामिया गैगस्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा है। गैंग के लीडर राजेश मौर्य समेत तीन लोगों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी, दिलीप, आकाश मिश्रा और उनकी टीम ने मंगलवार को विक्रमपुर मोड़ के पास से 25 25 हजार के इनामिया और गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे शत्रोहन ऊर्फ शत्रघुन,रूप सिंह ऊर्फ रूप चंद्र, अरूण कुमार मौर्या, रोहित कुमार निवासी खजुरिया पुर को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी ग्राम खजुरियापुर निवासी गैंग लीडर राजेश मौर्या के गैंग के सदस्य है। गैंग लीडर और उसके सदस्यों ने फर्जी कम्पनी खोलकर वर्ष 2015 से आम व्यक्तियों के पैसों को दुगना – तिगुना करने के नाम पर धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपया हड़प कर लिया। गैंग लीडर राजेश मौर्या, उसकी पत्नी और गैंग की सदस्य पूजा मौर्या को पूर्व में ही गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया था। राजेश मौर्या ने अपने गैंग के सदस्यों के सहयोग से प्रदेश के अलग अलग जनपदों-फतेहपुर, प्रयागराज, लखनऊ, व मिर्जापुर में फर्जी कम्पनी खोल कर आम जनता का बड़े पैमाने में फर्जीवाड़ा कर लोगों को कूट रचित दस्तावेज देकर उनके करोड़ों रूपयों का गबन किया है। आरोपियों पर एसपी ने 25 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।