सागर: MP के सागर जिले की खुरई तहसील से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने पुलिस और ग्रामीणों को हैरान कर दिया। पुलिस टीम जिसे घंटों से कीचड़ में पड़ी लाश समझकर शव वाहन के साथ उठाने पहुंची थी, वह अचानक खड़ी हो गई और कहने लगी, मैं जिंदा हूं साहब! यह वाक्या जिनके सामने घटित हुआ, कुछ देर के लिए वे हक्के-बक्के रह गए। जानकारी अनुसार खुरई के देहात थाना क्षेत्र को दोपहर में सूचना मिली थी कि धनोरा और बनखिरिया गांव के बीच सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव कीचड़ में औंधे मुंह पड़ा हुआ है। यह भी बताया गया कि शव करीब छह घंटे से वहां पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी हुकुम सिंह दलबल और शव वाहन साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। यहां पहले से कुछ लोग मौजूद थे।