Breaking News

कॉल के दौरान महिला का खौफनाक कदम, मौत

सागर में एक महिला रेलवे ओवरब्रिज से चलती मालगाड़ी में कूद गई। घटना जरूरखेड़ा रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम करीब 6 बजे की है। इसका वीडियो भी सामने आया है। महिला की पहचान वंदना यादव के रूप में हुई है। वह बसिया भौती की रहने वाली है। ब्रिज पर बैठा देख लोगों की लगी भीड़ बसिया भौती गांव के नंदलाल यादव ने बताया कि महेंद्र यादव की पत्नी वंदना बहुत देर से रेलवे स्टेशन पर बने ब्रिज पर बीच में बैठी थी। वह किसी से फोन पर बात कर रही थी। उसे देखकर लोगों की वहां भीड़ लग गई। लोगों ने उसे आवाज देकर वहां से हटने को भी कहा, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। थोड़ी देर बाद वहां से मालगाड़ी गुजरी। उसने चलती मालगाड़ी पर छलांग लगा दी। महिला को ब्रिज से छलांग लगाते देख लोगों ने ट्रेन के गार्ड को रुकने के लिए इशारा किया। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर घनश्याम शिवहरे को जानकारी दी। उन्होंने कंट्रोल रूम से बात कर मालगाड़ी को रुकवाया। कर्मचारियों ने महिला की तलाश शुरू की। सेमरखेड़ी में उसका शव मिला। ग्रामीण नंदलाल ने बताया कि महिला का पति दिल्ली में मजदूरी करता है। उसने मुझे फोन कर कहा था कि उसकी पत्नी जरूरखेड़ा गई है। उसके किसी बैंक या कियोस्क वाले ने रुपए काट लिए है। तुम देख लेना। लेकिन तब तक ये हादसा हो गया।

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *