Breaking News

देखते ही देखते धधकती कार ने युवक को बना दिया राख

नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में दो कारें आपस में टकरा गईं। इनमें से एक में आग लग गई। कार सवार एक युवक जिंदा जल गया। हादसा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे कोटलाखेड़ी गांव के पास हुआ। यहां सोमवार की रात को दो कार आपस में टकरा गई. इस भीषण टक्कर में एक कार में आग लग गई और उसमें सवार युवक जिंदा जल गया. जबकि दो युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई है. बताया जा रहा है कि जिस युवक की मौत हुई है वह अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटकर वापस लौट रहा था. जानकारी के मुताबिक सिवनी- मालवा के रहने वाले युवक अवतार के बहन की शादी 24 फरवरी को है. बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए अवतार,वंश राठौर और सूरज धनगर भोपाल गए हुए थे.यहां से ये लोग वापस सिवनी- मालवा लौट रहे थे. कार में सवार तीन युवकों में से वंश राठौर और सूरज धनगर किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन अवतार सिंह राजपूत कार में ही फंसा रह गया.

इसी दौरान कार में अचानक आग लग गई, जिससे अवतार की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आग बुझाने के बाद अवतार के शव को बाहर निकाला और सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. घायल वंश राठौर और सूरज धनगर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना प्रभारी अनूप सिंह उइके ने बताया- हादसा सिवनी मालवा थाना इलाके में कोटलाखेड़ी के पास आवली घाट-धरमकुण्डी रोड पर हुआ। वेन्यू कार में सिवनी मालवा के 3 लड़के सवार थे। टवेरा उनके आगे चल रही थी। अचानक टवेरा ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया। वेन्यू उससे जा टकराई।

टवेरा के ड्राइवर गोविंद राजपूत ने बताया, ‘मैं अपनी मां को धनकोट छोड़ने गया था। वहां से लौटकर आ रहा था। तभी आगे चल रही मवेशियों से भरी पिकअप गाड़ी अचानक रुक गई। मैंने भी गाड़ी खड़ी कर दी। मैं अपने साथ चल रहे बच्चे को पानी पिलाने लगा। इसी दौरान पीछे आ रही कार मेरी गाड़ी से टकराकर नीचे खेत में उतर गई। इसके बाद उसमें से पटाखा फूटने जैसी आवाज आई, फिर आग लग गई।’

About NW-Editor

Check Also

बेंगलुरु में अमेरिकी अरबपति के NGO पर ED रेड!

बेंगलुरु स्थित जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन, ओपन सोरोस फाउंडेशन (OSF) और एमनेस्टी इंटरनेशनल के दफ्तरों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *