Breaking News

भिंड में खौफनाक सड़क हादसा: 5 की मौत

भिंड ​के जवाहरपुरा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट नेशनल हाईवे क्रमांक 719 पर मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। हादसे के शिकार सभी लोग जवाहरपुरा गांव में शादी से अपने गांव भवानीपुरा लौट रहे थे। सभी आपस में रिश्तेदार हैं। डंपर ड्राइवर मौके से भाग निकला। हादसे के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। हाईवे को सिक्सलेन बनाने की मांग करते हुए कलेक्टर, एसपी और सांसद समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। जानकारी लगते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी असित यादव, एसडीएम अखिलेश शर्मा, डीएसपी दीपक तोमर वहां पहुंचे और लोगों से बातचीत की। उनकी मांग ऊपर पहुंचाने का भरोसा दिलाया। करीब 4 घंटे बाद जाम खुल सका।

इस दौरान व्यवस्था संभालने के लिए चार थानों का पुलिस बल बुलाया गया था। इससे पहले कलेक्टर श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले। वहां मौजूद परिजन से बात की। उधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 1-1 लाख और सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक, जवाहरपुरा निवासी राकेश जाटव के बेटे की शादी सोमवार को थी। इसमें शामिल होने के लिए भवानीपुरा गांव से उनके ससुराल पक्ष के लोग भी आए थे। मंगलवार सुबह सभी भवानीपुरा लौटने के लिए लोडिंग वाहन में बैठ रहे थे। उनको छोड़ने आए लोग भी वहीं खड़े थे। इसी दौरान डंपर ने टक्कर मार दी। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ा। एक महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई।

भिंड जिला अस्पताल में 7 घायलाें का इलाज जारी है। वहीं, 6 घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। 7 को मामूली चोटें आने पर प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज गया। हादसे में प्रद्युम्न जाटव और उसकी पत्नी हेमलता की भी मौत हो गई। प्रद्युम्न कंप्यूटर का काम करते थे। शादी 15 जुलाई 2024 को हुई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि संकरे हाईवे और ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण यहां हादसे होते रहते हैं।

हादसे में इनकी गई जान-
.अरुण पिता कौशल जाटव
.गुड्डी पति कौशल जाटव
.प्रद्युम्न पिता काशीराम जाटव
.हेमलता पति प्रद्युम्न जाटव
.राजकुमारी पिता महिपाल जाटव

About NW-Editor

Check Also

बस हमले के खिलाफ गुस्सा: बेलगावी बंद, कर्नाटक में सुरक्षा कड़ी

पिछले महीने बेलगावी में मराठी न जानने की वजह से सरकारी बस कंडक्टर पर कथित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *