लखनऊ चौराहे में सर्वे जारी, प्रमुख बदलाव की योजना: 

लखनऊ की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस और LDA ने मिट्टी से भरी सैकड़ों बोरियां रख दीं। दरअसल, शहर में लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार सुबह यहां की मुख्य सड़कों पर मिट्टी से भरी बोरियां लिखकर ट्रायल किया जा रहा है। सबसे ज्यादा जाम शाम को पॉलिटेक्निक चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक के मार्ग पर लगता है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और ट्रैफिक पुलिस मिलकर एक प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं, जिससे इस व्यस्त मार्ग पर ट्रैफिक को सुगम बनाया जा सकेगा। फिलहाल ट्रायल के तौर पर 1090 चौराहे पर मिट्टी से भरी बोरियां रखकर ट्रैफिक मूवमेंट को जांचा जा रहा है। इसके जरिए यह देखा जा रहा है कि किन जगहों पर वाहन अधिक फंसते हैं और किस दिशा में मोड़ देने से ट्रैफिक की रफ्तार बढ़ाई जा सकती है। प्रशासन की मानें तो सर्वे के आधार पर इन चौराहों पर सुधारात्मक काम किया जाएगा। यदि यह मॉडल सफल होता है तो इसे शहर के अन्य हिस्सों में भी लागू किया जा सकता है।

इसके तहत चौराहों की रिमॉडलिंग करवाई जाएगी:  लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए प्राधिकरण लगातार काम कर रहा है।  इसको लेकर कई जगह काम शुरू कर दिया गया है।

 प्रमुख बदलाव की योजना: 

  • चौराहों पर लेफ्ट टर्न (बाएं मोड़) को आसान और स्पष्ट बनाया जाएगा।
  • सड़क चौड़ी की जाएगी।
  • फुटपाथ बनाए जाएंगे।
  • प्लेसमेकिंग का काम किया जाएगा।
  • आईलैंड बनाकर ट्रैफिक की दिशा को व्यवस्थित किया जाएगा।

About NW-Editor

Check Also

खरीदारी का ठिकाना बना हैवानियत का अड्डा, लुलु मॉल में युवती से रेप और ब्लैकमेलिंग का खुलासा

  लखनऊ: राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित लुलु मॉल एक बार फिर विवादों में​ घिर गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *