43 बार 5 विकेट, 6 बार 10 विकेट वाले दिग्गज स्पिनर दिलीप दोशी का निधन – क्रिकेट जगत में शोक

 

लंदन : भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज दिलीप दोशी का दिल का दौरा पड़ने से लंदन में निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी कालिंदी, बेटा नयन, और बेटी विशाखा है। क्रिकेट करियर के बाद दोशी हिंदी कॉमेंटेटर के तौर बेहद लोकप्रिय रहे।  दोशी ने भारत के लिए 33 टेस्ट मैचों में 114 विकेट लिए। उन्होंने छह बार पांच विकेट लेने का कमाल भी किया। इसके अलावा उन्होंने 15 एकदिवसीय मैचों में महज 3.96 की इकॉनमी के साथ 22 विकेट लिए। 238 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में उन्होंने 898 विकेट झटके। प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 43 बार पांच विकेट लिए तथा छह बार एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया। 1979 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में पदार्पण किया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने दोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। BCCI ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर दिलीप दोशी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘बीसीसीआई पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोशी के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करता है। लंदन में उनका निधन हो गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’  गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, ‘मैं दिलीपभाई से पहली बार 1990 में यूके में मिला था और उस दौरे पर उन्होंने नेट्स में मुझे गेंदबाजी की थी। वह मुझसे बहुत प्यार करते थे और मैंने भी उनकी भावनाओं का सम्मान किया। दिलीपभाई जैसे गर्मजोशी से भरे इंसान की बहुत याद आएगी। मैं उन क्रिकेट संबंधी बातचीत को याद करूंगा जो हम हमेशा किया करते थे। उनकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।’

About NW-Editor

Check Also

ECB और BCCI के बीच हुई बैठक: ECB और IPL का बड़ा फैसला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) सऊदी अरब की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *