Breaking News

फॉर्च्यूनर और BMW में स्टंट, 2 छात्र पुलिस के गिरफ्त में

हैदराबाद की सड़क पर लग्जरी एसयूवी से स्टंट करने के आरोप में पुलिस ने दो छात्रों को गिरफ्तार किया है. आरोपी छात्रों का स्टंट करने से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था. जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 9 फरवरी के सीसीटीवी फुटेज में एक फॉर्च्यूनर पांच लेन वाली सड़क पर गोल-गोल घूमती नजर आई. वीडियो में एक बीएमडब्ल्यू भी कुछ इसी तरह का स्टंट कर रही थी और साइड में चल रही थी. फॉर्च्यूनर को हैंडब्रेक का उपयोग करके गोल-गोल घूमाया जा रहा था. ये घटना हैदराबाद के आउटर रिंग रोड की है. कार चलाने वाले छात्रों को पता था कि वो कुछ गलत कर रहे हैं और अपने पहचान छुपाने के लिए उन्होंने गाड़ी की नंबर प्लेट हटा दी थी. लेकिन सीसीटीवी कैमरे में उनके चेहरे कैद हो गए थे. आरजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने राजेंद्रनगर निवासी मोहम्मद ओबैदुल्ला और मलकपेट निवासी जोहैर सिद्दीकी को ट्रैक कर सोमवार को गिरफ्तार किया गया. साथ ही स्टंट में इस्तेमाल की गई लग्जरी कारें भी जब्त कर ली गई हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, छात्र शमशाबाद के ओआरआर (आउटर रिंग रोड) पर दो अलग-अलग कारों में स्टंट कर रहे थे. ओआरआर स्ट्रेच पर लगे क्लोज-सर्किट कैमरों में यह हरकत कैद हो गई. छात्रों द्वारा स्टंट करते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है.

About NW-Editor

Check Also

बेंगलुरु में अमेरिकी अरबपति के NGO पर ED रेड!

बेंगलुरु स्थित जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन, ओपन सोरोस फाउंडेशन (OSF) और एमनेस्टी इंटरनेशनल के दफ्तरों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *