– लूट व चोरी के माल समेत तमंचा-कारतूस बरामद
– घायल अपराधियों को लेकर जाती असोथर व किशनपुर थाने की पुलिस।
फतेहपुर। असोथर, किशनपुर थाना व एसओजी की संयुक्त टीमों की दो अपराधियों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें दोनों अपराधी पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों के पास से लूट व चोरी से संबंधित माल समेत तमंचा-कारतूस बरामद किए हैं। लूट से संबंधित आरोपी इनामिया लुटेरा है। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं मंे कार्रवाई की गई। बताते चलें कि उन्नीस नवंबर को असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुण्डेरी के समीप सत्तर वर्षीय महिला के साथ हुई लूट की घटना के संबंध में असोथर थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचनात्मक कार्रवाई व प्रभावी सुरागरसी से दो अभियुक्त प्रकाश में आए। जिसमें एक अभियुक्त आलिम पुत्र कासिम को 24 नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। मुख्य अभियुक्त गुलाम पुत्र हुकुम अली निवासी नगरा थाना हथगाम हाल पता ससुराल ग्राम खंतवा थाना खखरेरू की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने दस हजार रूपए का नगर पुरस्कार घोषित किया था। बुधवार को इंटेलिजेंस विंग व असोथर थाना पुलिस की संयुक्त टीम वांछित अभियुक्त गुलाम पुत्र हुकुम अली निवासी नगरा थाना हथगाम की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। मुखबिर की सूचना पर ग्राम कौंडर मोड़ विजयीपुर रोड पर चेकिंग की जा रही थी। तभी थरियांव मोड़ की ओर से एक व्यक्ति दो पहिया वाहन से आता दिखाई दिया। जिसे रूकने का इशारा किया तो तेजी से वाहन मोड़कर कौंडरपुर की ओर भागने लगा और कुछ ही दूरी पर अनियंत्रित होकर गिर गया। पुलिस ने अपने आपको घिरता देख उसने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में अभियुक्त गुलाम के बाये पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर उपचार हेतु अस्पताल भेजा। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, लूट की नाक की सोने की नथ बरामद की। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमें मंे धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी की गई। उधर किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राहक सेवा केन्द्र अकेलवा चौराहा चंदापुर अर्जुनपुर गढ़ा से चोरी के संबंध में थाने पर पंजीकृत मुकदमें से वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। विवेचना से प्रकाश में आए अभियुक्त सुनील केशरवानी पुत्र मेवालाल निवासी पुरानी बाजार कस्बा व थाना खखरेरू की गिरफ्तारी के लिए 25/26 नवंबर की रात एसओजी, थाना किशनपुर व खखरेरू थाने की संयुक्त टीमें गोंदौरा जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। तभी विजयीपुर रोड से एक व्यक्ति दो पहिया वाहन से आता दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर तेजी से वाहन विजयीपुर धाता रोड की ओर मोड़कर भागा। तभी कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर बाग में गिर गया। उसने अपने आपको बचाने के लिए पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा। अभियुक्त के कब्जे से 339200 रूपए, दो लैपटाप, एक मोबाइल वीवो, 19 कार्ड डेबिट व क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस, एक जिंदा कारतूस व जामा तलाशी से आठ सौ रूपए, एक मोबाइल वीवो, एक मोटरसाइकिल बरामद की। अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0ां0 296/25 धारा 109 बीएनएस 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

News Wani