फतेहपुर। महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले वाहनों को सुचार रूप से जाने हेतु फतेहपुर जिला प्रशासन ने हाइवे पर खड़े होकर एक-एक वाहन को निकाल रहे है। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर प्रदीप कुमार रमन, सीओ सिटी सुशील दुबे, सदर कोतवाली प्रभारी तारकेष्वर राय सहित बड़ी मात्रा में फोर्स बल नऊआबाग के पास नेशनल हाईवे पर खड़े होकर वाहनों को निकाला तो वही आने जाने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े लिहाजा पुलिस बल पूरी तन्मयता से मौजूद रहा। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर प्रदीप कुमार रमन व सीओ सिटी सुशील दुबे ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व के तहत तमाम भक्त महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं जिससे भीड़ बढ़ने की संभावना है लिहाजा यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसलिए फतेहपुर में नऊआ बाग से लेकर लोधी गंज तक उनकी पैनी निगाह है। इसके साथी इधर औंग थाने और उधर खागा कोतवाली तक पुलिस बल मौजूद है और सभी श्रद्धालुओं को नेशनल हाईवे पर कोई भी दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए उन्हें हर संभव मदद देने का कार्य किया जा रहा है।
