– रोडवेज बस में यात्री की जेब काटकर निकाले थे तीन हजार रूपए
पुलिस टीम की गिरफ्त में गिरहकट।
बिंदकी, फतेहपुर। पुलिस ने एक गिरहकट दबोच लिया। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। गिरहकट ने रोडवेज बस में एक सवारी की जेब काट कर तीन हजार रूपए निकाल लिए थे। लोगों ने दौड़ाकर गिरहकट को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया था। उसके पास से चार फुल ब्लेड व एक आधी ब्लेड भी बरामद हुई है।
कोतवाली पुलिस ने रविवार को गिरहकट संजीव उर्फ संदीप निवासी ग्राम अधारा थाना सहायल जनपद औरैया हाल पता ग्राम छोटेलालपुर कोतवाली बिंदकी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय भेज दिया। आरोपी गिरहकट ने एक दिन पहले शनिवार को कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी से जोनिहा जा रही रोडवेज बस में सवारी के रूप में बैठे सुरेंद्र बाबू पुत्र कौशल किशोर शुक्ला निवासी ग्राम चरई थाना जाफरगंज की जेब काट करके तीन हजार रूपए निकाल लिए थे। जोनिहा कस्बे में गिरहकट चलती बस से उतरा तो सुरेंद्र बाबू को शंका हुई। उन्होंने जब देखा तो पता चला कि जेब काट दी गई है। उनके तीन हजार रूपए निकाल लिए गए हैं। पीड़ित सुरेंद्र बाबू ने शोर मचाया तो लोगों ने गिरहकट को दौड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया था। गिरहकट के पास से पुलिस ने चार फुल ब्लेड तथा एक हाफ ब्लेड बरामद किया। रविवार को कानूनी कार्रवाई कर आरोपी संजीव उर्फ संदीप को न्यायालय भेज दिया।
