Breaking News

थाना बिसंडा पुलिस ने पांच वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय किया पेश

 

बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बिसंडा पुलिस द्वारा विभिन्न अभियोगो में वांछित 05 वारन्टी अभियुक्तों को

गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय पेश किया गया ।
वारंटी–1. मुन्ना पुत्र मोहनलाल ठाकुर निवासी कस्बा व थाना बिसण्डा जनपद बांदा ।
2. राजकरन आरख पुत्र भोला आरख निवासी अधरोरी थाना बिसण्डा जनपद बांदा ।
3. दिनेश पुत्र भगवानदीन रैदास निवासी घूरी थाना बिसंडा जनपद बांदा ।
4. मुन्ना पुत्र रघुवा यादव निवासी अमंवा थाना बिसण्डा जनपद बांदा ।
5. मंगल सिंह उर्फ चिडिया पुत्र बुद्धा सिंह निवासी पुनाहुर थाना बिसण्डा जनपद बांदा को पकड़कर मा0 न्यायालय पेश किया गया है।

About NW-Editor

Check Also

केन व चंद्रावल नदी के बढ़ते जलस्तर में जसपुरा में युवक डूबा, रेस्क्यू जारी

  जसपुरा बांदा। आज ब्रह्स्पतिवार को जसपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा इलाके में दोपहर लगभग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *