Breaking News

“बंद पेटी से निकली राख बनी हकीकत: खुलते ही मिली बुजुर्ग महिला की जली हुई लाश, दंग रह गई पुलिस”

मध्य प्रदेश के मऊगंज के वरया कलां में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां 60 वर्षीय महिला का जला हुआ शव उसके ही घर के अंदर बंद पेटी में पाया गया. महिला का नाम देवकली सोंधिया है. इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. अचानक घर से धुआं उठता देख ग्रामीण दौड़े और जब उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए. घर जल चुका था और भीतर देवकली का शव एक बक्से के अंदर जली हुई अवस्था में मिला. यह दृश्य अपने आप में कई शंकाएं पैदा कर रहा है, क्योंकि सामान्य परिस्थितियों में कपड़े रखने वाली पेटी के अंदर शव का जलना अजीब और संदिग्ध माना जा रहा है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब जांच में यह देखा जा रहा है कि यह मामला किसी हादसे का परिणाम है, आत्महत्या का प्रयास था या फिर किसी साजिश के तहत महिला को मौत के घाट उतारा गया. ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हैं. कुछ लोगों का कहना है कि पेटी के भीतर आग लगना असंभव-सा लगता है, जबकि अन्य का मानना है कि किसी ने योजनाबद्ध तरीके से महिला की हत्या की हो सकती है.

सूत्रों के अनुसार, देवकली लंबे समय से बीमार थी और उसका इलाज रीवा में चल रहा था. इस आधार पर कुछ लोग संदेह जता रहे हैं कि बीमारी से परेशान होकर उसने आत्महत्या का रास्ता चुना होगा. हालांकि, जिस तरीके से शव पेटी के अंदर जला हुआ मिला है, उसने आत्महत्या की आशंका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. यदि यह आत्महत्या थी, तो उसने इस तरह का असामान्य तरीका क्यों अपनाया? यही सवाल पुलिस को भी उलझा रहा है.

फिलहाल पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है और साक्ष्यों को खंगालने में जुटी है. घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि देवकली की मौत का कारण क्या था.

About NW-Editor

Check Also

“फंदे पर लटकते ही टूटा सपना, गर्लफ्रेंड की डिमांड में फंसा प्रेम, सुनकर हो जायँगे आप हैरान “

  जिले के बलियरी में करवा चौथ से ठीक पहले एक युवक ने फांसी लगाकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *