मध्य प्रदेश के मऊगंज के वरया कलां में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां 60 वर्षीय महिला का जला हुआ शव उसके ही घर के अंदर बंद पेटी में पाया गया. महिला का नाम देवकली सोंधिया है. इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. अचानक घर से धुआं उठता देख ग्रामीण दौड़े और जब उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए. घर जल चुका था और भीतर देवकली का शव एक बक्से के अंदर जली हुई अवस्था में मिला. यह दृश्य अपने आप में कई शंकाएं पैदा कर रहा है, क्योंकि सामान्य परिस्थितियों में कपड़े रखने वाली पेटी के अंदर शव का जलना अजीब और संदिग्ध माना जा रहा है.