Breaking News

स्कूल में अश्लील हरकत, बच्चों ने बनाया वीडियो… टीचर का अजीब बचाव: ‘AI ने फंसाया’

 

मध्य प्रदेश के देवास (Dewas) में टीचर ने स्कूल (Teacher Viral Video) में ऐसी करतूत की, जिससे पूरे इलाके में सनसनी मच गई. यहां आदिवासी बहुल उदयनगर संकुल के एक सरकारी स्कूल में टीचर का अश्लील वीडियो वायरल हुआ है. टीचर क्लासरूम के अंदर एक महिला के साथ रोमांस कर रहा था. कुछ बच्चों ने टीचर को आपत्तिजनक हालत में देखा और इसका वीडियो बना लिया. वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं.

 

वहीं, आरोपी शिक्षक ने वीडियो को फेक बताया है. मामला ग्राम पंचायत बिसाली के शासकीय प्राथमिक विद्यालय, झिरी मोहल्ला का है. ग्रामीणों का आरोप है कि टीचर विक्रम कदम कई सालों से यहीं पदस्थ है. वह लंबे समय से ऐसी हरकतें कर रहा है, बच्चों के सामने भी कई बार महिला के गले में हाथ डालकर बैठा रहता था. रविवार को सामने आया वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है.

पहले भी हुई थी पंचायत

ग्रामीणों का कहना है कि दो दिन पहले भी गांव के पटेल और उपसरपंच ने सबके सामने उसे समझाया था, लेकिन वह नहीं माना. पहले संकुल (स्कूल समूह) में भी इस बारे में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से शिक्षक के हौसले बुलंद थे.

‘AI से बनाया गया वीडियो’

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हरि सिंह भारती का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है. मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई जाएगी. आरोप सही पाए जाने पर पंचनामा बनाकर शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, आरोपी शिक्षक विक्रम कदम ने सोशल मीडिया में अपना वीडियो जारी कर कहा कि AI टेक्नोलॉजी का उपयोग कर मोबाइल से मेरा फेक वीडियो बनाया गया है. यह मुझे बदनाम करने की साजिश है. जिसकी कार्रवाई की मांग को लेकर मैंने उदयनगर थाने में आवेदन दिया है.

About SaniyaFTP

Check Also

“अनाथ समझकर घर लाया, फिर मासूम से कुरकुरे के बहाने जो हुआ, वो देख रूह काँप जाएगी”

  मध्य प्रदेश के खंडवा में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक मासूम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *