Breaking News

गणेश चतुर्थी पर घरों से लेकर पंडालों तक विराजे प्रभु गणेश

– दस दिन तक मनाए जाने वाले गणेशोत्सव की जिले में धूम
– श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर लगाए गणपति के जयकारे
– पक्का तालाब में गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु।
फतेहपुर। बुद्धि, शुभता व सिद्धि के दाता भगवान गणेश का दस दिवसीय उत्सव का शुभारंभ बुधवार से हो गया। इस बार विशेष संयोग बन रहा है। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गजानन की स्थापना विधिवत कराई गई। इसके लिए पंडाल पहले ही सजाए जा चुके हैं। गणेश चतुर्थी पर बुधवार को ऋद्धि-सिद्धि के दाता गणपति बप्पा का आगमन घरों से लेकर पंडालों तक हो गया। दस दिन तक मनाए जाने वाले गणेशोत्सव की शहर से लेकर ग्रामीणांचलों तक धूम दिखाई दे रही है। उत्साह से लबरेज श्रद्धालु पूजा अर्चना कर गणपति के जयकारे लगाते दिखाई दिए। दोपहर बाद अधिकतर पंडालों में विधिवत पूजा के साथ मूर्ति स्थापना कराए जाने के साथ ही कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। सिद्धिविनायक गजानन श्री गणेश को कोई सिर पर रखकर तो कोई वाहन से ले जाकर विराजमान करता दिखाई दिया। गणेश उत्सव समितियों ने आकर्षक पांडाल सजाकर विद्युत साज-सज्जा की है। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों में गणेश चतुर्थी को मंगल मूर्ति श्री गणेश का मंगल प्रवेश धूमधाम से हुआ। शहर के हजारी लाल फाटक, पक्का तालाब, जोशियाना, पीरनपुर, नऊवाबाग, रेलबाजार सहित जिले के 30 स्थानों पर धूमधाम से बप्पा को पूरे विधि विधान से विराजमान किया गया। कई स्थानों पर सात दिवसीय तो कुछ स्थानों पर पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन हो रहा है। हजारी लाल के फाटक में श्री गणेश महोत्सव समिति की ओर से प्रभु श्री गणेश की स्थापना करके विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की गई। भक्तों में गजब का उत्साह नजर आया। सभी ने भगवान गणेश की अराधना कर सुख-समृद्धि की कामना की। उधर शहर के पक्का तालाब में श्री गजानन पूजा समिति ने प्रथम स्थापना दिवस पर भक्तों ने की पूजा अर्चना की। इस मौके पर सतीश साहू, आनंद तिवारी, सुभाष गुप्ता, सचिन साहू, जितेंद्र मौर्य, सचिन सविता, सुभम पाल आदि भक्त मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

जनपद की 28 मुख्य सेविकाओं को दिया नियुक्ति पत्र

– जनप्रतिनिधियों ने चयनित मुख्यसेविकाओं को दी बधाई व शुभकामनाएं – चयनित मुख्य सेविका को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *