जहानाबाद, फतेहपुर। विकासखंड देवमई के अंतर्गत ग्राम कृपालपुर बिंदा मे के पी एल टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष सैयद आबिद हसन ने फीता काटकर किया। इस मौके पर मौजूद खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए उनका हौसला अफजाई किया। पहले दिन दो मैच का आयोजन हुआ जिसमें हंक एलेवन तथा बालाजी के बीच कला मुकाबला रहा जिस पर हंक एलेवन ने अपनी जीत दर्ज की वहीं दूसरी तरफ चौलेंजर ट्रॉफी पुराइया खेड़ा व पावर क्रिकेट क्लब बकेवर के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। जिस पर पुराइया क्रिकेट क्लब पर पावर क्रिकेट क्लब ने तरफा जीत दर्ज करते हुए पुरइया खेड़ा को मैच हराया। इस मौके पर उद्घाटन समारोह में सैयद आबिद हसन बोलते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा पर निखार आता है।इन आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी देश व विश्व में अपना नाम रोशन करते हैं इस मौके पर अध्यक्ष आबिद हसन ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान रमेश निषाद,दिनेश कुमार सत्य प्रकाश, संजीव निषाद, शीलू, डॉ रामेंद्र सतेंद्र निषाद शेखर, जगभान निषाद, बराती ठेकेदार प्रमुख रूप से मौजूद थें।