फतेहपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मवईया स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजन प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए बस द्वारा रवाना हुए। समाज कल्याण विभाग एवं गंगा बचाओ सेवा समिति द्वारा आयोजित महाकुंभ यात्रा को समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव एवं समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिम्पल ने हरी झंडी देकर बस को रवाना किया। महाकुम्भ यात्रा में बुजुर्गों ने गंगा मैया के जयकारे लगाते हुए भजन कीर्तन के साथ अपनी यात्रा प्रारम्भ की। वृद्धाश्रम की प्रबंधक नीतू वर्मा एवं गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिम्पल ने पदाधिकारियो के साथ यात्रा में शामिल सभी वृद्धजनों को माला व पटका पहनाकर स्वागत किया। समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव ने कहा कि दिव्य एवं भव्य महाकुंभ में वृद्धाश्रम में रहने वाले इच्छुक वृद्धजनों को स्नान करने हेतु प्रयागराज भेजा गया है जिससे कि वह भी पुण्य के भागीदार बन सके। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने कहा कि महाकुंभ यात्रा में जाने पर वृद्धजनों के चेहरे की खुशी देखते बन रही थी क्योंकि उनकी मन की मुराद पूरी हो गई हो और वह सब खुशी से झूम उठे। इस अवसर पर समिति के महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता भाजपा जिला उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम, व्यापार मंडल के जिला प्रभारी संजय गुप्ता राम प्रताप सिंह गौतम, सूर्यपाल सिंह, गंगा दिन, फागुनी प्रसाद, सुरेंद्र पाठक, अशोक यादव लेखाकार, सूरज कुमार, वीरेन्द्र साहू, आशीष अग्रहरि मौजूद रहे।
