👉🏼एक सैकड़ा बच्चों का भविष्य अंधकार में डूबा
👉🏼 शिक्षकों के द्वारा लगातार समय से ना पहुंचकर लेट लपेट पहुंच रहे स्कूल
👉🏼 अध्यापकों की लापरवाही इस कदर बढ़ गई है कि प्राथमिक विद्यालय की चाबी बच्चों को देखकर अपनी जिम्मेदारी से मोडा मुंह
👉🏼 एक तरफ सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में कायाकल्प करने के लिए पैसा पाने की तरह बहाया जा रहा है वही लापरवाह शिक्षकों के लापरवाही की शिकार हो रही पूरी शिक्षा प्रणाली
👉🏼 इन लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी या ऐसे ही इनके लापरवाही का शिकार होता रहेगा प्राथमिक विद्यालय
👉🏼जनपद फतेहपुर के विजयीपुर विकासखंड के गढिवां मझगावां से संबंधित है पूरा मामला-
News Wani
