– प्रधान व पूर्व प्रधान पर लगाए गए आरोप सच, भ्रष्टाचार की खोलेंगे पोल
– पत्रकारों से बातचीत करते भाजपा नगर मंत्री त्रितोष गुप्ता एडवोकेट।
फतेहपुर। बहुआ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत चकइटौली की प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि व सचिव मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। उनके द्वारा प्रधान व प्रतिनिधि पर लगाए गए आरोप सच हैं। इनके भ्रष्टाचार की पोल एक-एक करके खोलेंगे।
यह बात मंगलवार को भाजपा नगर मंत्री त्रितोष गुप्ता एडवोकेट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रधानपति चकइटौली प्रकाश चन्द्र गुप्ता द्वारा उन पर लगाए गए आरोप कि वह गलत शिकायत कर रहे हैं। प्रकाश चन्द्र गुप्ता कहते हैं कि इनको सारी जांचो में क्लीनचिट मिल चुकी है। जबकि वर्ष 2023 में मनरेगा लोकपाल ने मनरेगा के कार्यों में रिकवरी की घोषणा करते हुए प्रधान, सचिव व बीडीओ को दोषी करार दिया है। वर्ष 2023 में सचिव देवेन्द्र ने स्पष्ट लिखकर दिया कि प्रधान, पूर्व प्रधान द्वारा दबाव बनाकर फर्जी कार्यों में हस्ताक्षर बनवा रहे हैं। पूर्व प्रधान प्रकाश चन्द्र गुप्ता ने अपने नाम से शौचालय का पैसा निकालकर गबहन किया है। जबकि वर्तमान प्रधान संतोषी देवी ने अपने पुत्र दिपांशु गुप्ता के नाम से शौचालय आनलाइन कराकर पास करवा लिया है। प्रधान व सचिव ने वृक्षारोपण के तहत मिलने वाले पौधों को दस से पंद्रह रूपए में बेंच दिया है। प्रधान संतोषी देवी व प्रधानपति उनके नाम से फर्जी सुलहनामा मनरेगा में लगाया है जिसमें मेरे हस्ताक्षर नहीं है। सचिव राजकुमार इतना बड़ा भ्रष्टाचारी है कि काफी ग्राम पंचायतों में इसकी रिकवरी निकली है परन्तु इसे सस्पेंड नहीं किया गया। इनके भ्रष्टाचार की पोल वह एक-एक करके खोलेंगे, और उच्चाधिकारियों तक मामले को पहुंचाया जाएगा।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 41;