बांदा। भूरागढ़ क्षेत्र के केन नदी घाट पर केन मां की महाआरती कार्यक्रम का भव्य आयोजन विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। केन जल महाआरती के पश्चात पदाधिकारियों एवं श्रद्धालुओं ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर नाराजगी जाहिर की साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा गया कि जहां हिंदुओं पर इतना अत्याचार हो रहा है वहां की सरकार इसपर कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है। सभी ने सरकार से मांग की है कि पश्चिम बंगाल में ऐसी स्थिति को देखते हुए राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए और संबंधित अत्याचारी लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। पदाधिकारियों एवं श्रद्धालुओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आज केन घाट पर पश्चिम बंगाल की वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतीकात्मक चित्र को जलाकर विरोध जताया गया है और सरकार से मांग की गई है कि इस मुद्दे पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। इस दौरान समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने कहा कि हिंदुओं पर ऐसी बर्बरता की खबर सुनकर बड़ा ही आश्चर्य हो रहा है कि कैसे वहां पर हिंदुओं को केंद्र बनाकर उनपर जुल्म किया जा रहा है, इसपर जल्द ही कार्यवाही की जानी चाहिए साथ ही पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ दीपक शुक्ला जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल प्रेम गुप्ता जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी जिला मंत्री कमलेश कुमार गुप्ता सदर तहसील अध्यक्ष प्रेम चंद्र गुप्ता युवा नगर अध्यक्ष उदय प्रताप डेविड जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति सहित तमाम पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।