– नियुक्ति पत्र हाथों में पाकर खिल उठे सभी के चेहरे
– नियुक्ति पत्र हाथों में लिए अनुदेशक एवं पीछे खड़े जनप्रतिनिधि।
फतेहपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के ऑडिटोरियम हॉल में रविवार को जनपद के समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नवनियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल, अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला परियोजना अधिकारी एवं नोडल प्रधानाचार्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने शिरकत की। सभी नवनियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया। नियुक्ति पत्र हाथों में पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी को रूबरू कराया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम कर रही है। इस मौके पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य एवं कार्यदेशक राम बिहारी शुक्ला, उदय वीर सिंह, रोहित मिश्रा, सुनीता यादव, अनुदेशक नीतीश श्रीवास्तव, ऋषभ श्रीवास्तव, बरखा, रंजन यादव एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
