बांदा। जनपद की तहसील बबेरू में जिलाधिकारी जे रीभा के नेतृत्व में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया वही बबेरू क्षेत्र के ऊर्जावान समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक ने समस्याओं का पिटारा खोलते हुए बताया कि अन्ना जानवर, जल जीवन मिशन के द्वारा तोड़े गए मार्ग, मिलाथू पल्हरी बाईपास, गांव गांव में कीचड़ से फैल रही बीमारियों, मुरवल बिजली घर के पल्हरी गांव में तीन माह से शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहने वाली विद्युत सप्लाई, मुरहा से पल्हरी संपर्क मार्ग, घर घर पानी न पहुंचने, सहित दर्जनों मूल भूत जनसमस्याओं के लिए पूर्व में माननीय जनप्रतिनिधियों व ब्लॉक, तहसील, जिला प्रशासन को कई बार लिखित पत्र दिया था किन्तु बेपरवाह लापरवाह कर्मचारी अधिकारियों की हकीकत की पोल खोलते हुए पुनः जिलाधिकारी बांदा को बिन्दुवार जन समस्याएं सामने रख कर समाधान करवाने का आग्रह निवेदन किया जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को समयपूर्ण शिकायत कर्ता की संतुष्टि पर निस्तारण करने के लिए सभी विभाग के जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में समाधान का आश्वासन भरोसा दिया। इस मौके पर समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक सहित छोटा, धीरेंद्र सिंह, राजू, शिवनारायण, राधेश्याम सविता, विनोद, राजकरण, लवलेश राजपूत, राहुल, जगमोहन, मनोज, ब्रजराज, रामनिरंजन, बिसेना, श्रीराम, नंदू, कौशल, राजबहादुर, रोहित शर्मा, लखन सिंह, गोविंद, राघवेन्द्र, ज्ञान सिंह, रामकेश पटेल, विजय, शिवाकांत, बाबू, बृजेश, ललित सहित कई दर्जन ग्रामीण मौजूद रहे ।
