– समर्थकों ने नवमनोनीत जिलाध्यक्ष को दी बधाई
जिलाध्यक्ष को मनोनयन पत्र सौंपते प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज।
फतेहपुर। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष एवं बाबागंज प्रतापगढ़ से विधायक विनोद सरोज ने संगठन मजबूती के उद्देश्य से राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रधुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के निर्देशन में मवइया पोस्ट कोरसम गांव निवासी राघवेन्द्र सिंह चैहान पुत्र जयपाल सिंह चैहान को जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया। उन्होने नवमनोनीत जिलाध्यक्ष को मनोनयन पत्र सौंपते हुए शीघ्र ही कमेटी का गठन कर पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का आहवान किया। उन्होने निर्देशित किया कि जल्द ही कमेटी का गठन कर प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उधर जैसे ही यह जानकारी राघवेन्द्र सिंह चैहान के समर्थकों को लगी तो उनके बीच खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सोशल मीडिया समेत उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। श्री चैहान ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें जिलाध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है उस पर वह खरा उतरने का काम करेंगे। जिले में सशक्त संगठन खड़ा किया जाएगा। जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराई जा सके। बधाई देने वालों में शिवबरदानी सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, मोनू सिंह, पार्थ शुक्ला, राहुल परिहार, निखिल परिहार, विक्रम सिंह, केतन सिंह, अभिलाष परिहार, आकाश गुप्ता, शैलेश चैहान, अमन मौर्य, हरिओम विश्वकर्मा, अभिषेक बाजपेयी, आदर्श भदौरिया, मनु भदौरिया, पंकज दुबे, विष्णु मौर्य आदि मौजूद रहे।
