– श्री बालाजी सेवा न्यास ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन
तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते समिति के पदाधिकारी।
बिंदकी, फतेहपुर। श्री बालाजी सेवा न्यास द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। जिसमें कहा गया कि विद्युत विभाग को निर्देशित कर वर्तमान में सुबह पांच बजे से विद्युत आपूर्ति बंद करने के रोस्टिंग को बदला जाये क्योंकि वर्तमान समय में नवरात्र होने के कारण सुबह से ही श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए मंदिर जाते हैं ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मंगलवार को श्री बालाजी सेवा न्यास के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर के नेतृत्व में तमाम लोग तहसील पहुंचे। तहसील में मौजूद तहसीलदार अचीलेश कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कस्बे की बिजली की रोस्टिंग में परिवर्तित करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान समय में कस्बे में विद्युत विभाग द्वारा 24 घंटे में विद्युत आपूर्ति के दौरान पूरे समय में दो बार रोस्टिंग की जाती है। जिसमें मौजूदा समय में प्रातः पांच बजे से एक घंटा तीस मिनट के लिए विद्युत आपूर्ति बंद की जाती है। इस समय शारदीय नवरात्र प्रारंभ है। मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना-जाना ब्रह्म मुहूर्त से प्रारंभ हो जाता है। विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण श्रद्धालुओं को मंदिरों के आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए विद्युत विभाग को निर्देशित करके बिजली आपूर्ति की रोस्टिंग का समय बदलवाने का काम करें। जिससे आम जनमानस को हो रही दिक्कतों का निवारण हो सके। इस मौके पर सभासद श्याम बाबू, सभासद महेंद्र साहू, सभासद प्रतीक शुक्ला उर्फ विभु शुक्ला, सभासद सीताराम कपाड़िया, पूर्व सभासद बृजेश कुमार उर्फ जग्गा के अलावा विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राजेश सिंह, उत्कर्ष सिंह भी मौजूद रहे।
