Breaking News

हनुमान मंदिर में मार्केट बनाने का विरोध रहेगा जारी: राम प्रकाश

– 23 जुलाई को डीएम से मिलेगा हलवाई समाज का प्रतिनिधिमंडल
– बैठक करते हलवाई समाज के लोग।
फतेहपुर। मोदनवाल हलवाई समाज किसी भी कीमत पर हनुमान मंदिर चौक में मार्केट बनाने का विरोध पूर्णरूप से करेगा। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले को लेकर आगामी तेईस जुलाई को समाज का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात कर मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग करेगा।
शुक्रवार को शहर के आईटीआई रोड स्थित एक गार्डेन में मोदनवाल हलवाई समाज के सर्वराकार/प्रबंधक जय हनुमान मंदिर चौक व शिवजी मंदिर छोटी बाजार के अध्यक्ष राम प्रकाश गुप्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चौक हनुमान मंदिर के निर्माण में कुछ लोगों द्वारा मार्केट व दुकान बनवाने की कोशिश की जा रही है। जिसका समाज विरोध करेगा। मोदनवाल हलवाई समाज चौक हनुमान मंदिर में मंदिर निर्माण व हलवाई धर्मशाला के अलावा सत्संग भवन बनाने का ही समर्थन करता है। मार्केट व दुकाने किसी कीमत पर बनने नहीं दी जाएंगी। निर्णय लिया गया कि आगामी तेईस जुलाई बुधवार को हलवाई समाज का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से मुलाकात कर मामले से अवगत कराएगा। इस मौके पर संजय मोदनवाल, श्रीराम मोदनवाल, कंधई मोदनवाल, दिलीप मोदनवाल, अवनीश मोदनवाल, गुड्डू मोदनवाल, सौरभ मोदनवाल, राजेन्द्र मोदनवाल, आकाश मोदनवाल, श्याम किशोर मोदनवाल, रवीन्द्र मोदनवाल, विनोद मोदनवाल, प्रकाश मोदनवाल, आशीष मोदनवाल, ज्ञानचन्द्र मोदनवाल, गुड्डू उर्फ रामजी मोदनवाल भी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

दीपावली पर्व के चलते सजने लगी पटाखा मंडी

– एमजी कालेज के ग्राउंड में आज से शुरू हो जाएगी खरीद-फरोख्त – एमजी कालेज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *