Breaking News

IIM कलकत्ता में दरिंदगी! पिज्जा-कोल्डड्रिंक खिलाकर हॉस्टल में छात्रा से रेप – बंगाल की सुरक्षा पर उठे सवाल

 

कोलकाता: कोलकाता के IIM में छात्रा के साथ रेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्रा के साथ  बिजनेस स्कूल के एक हॉस्टल में रेप किया गया है. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के एफआईआर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है.  पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसे काउंसलिंग सेशन अटेंड करने के लिए छात्रावास में बुलाया गया था. इसके बाद उसे कथित तौर पर नशीला पदार्थ पिलाकर उसे पहले बेहोश किया गया और इसके बाद उसका रेप किया गया. पीड़ित ने FIR में बताया है कि उसे काउंसलिंग सेशन के लिए हॉस्टल बुलाया गया। वहां उसने एक ड्रिंक पी, जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आने पर पता चला कि उसके साथ बलात्कार हुआ है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी है कि अगर उसने इस घटना के बार में किसी को कुछ बताया तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही कोलकाता में लॉ की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा के साथ भी कॉलेज कैंपस में रेप किया गया था. पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले की भी अभी जांच चल रही है. कोलकाता में लॉ की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस की जांच जारी है. पुलिस सूत्रों ने  बताया है कि मुख्य आरोपी मोनोजी मिश्रा उर्फ ‘मैंगो’ मिश्रा पर पहले से भी 11 मामले दर्ज हैं. इन मामलों में चोरी,छेड़खानी और रेप जैसे मामले शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार इन मामलों में मोनोजीत मिश्रा को आरोप लगने के कुछ दिन बाद ही जमानत मिल जाती थी.यही वजह थी कि मोनोजीत ने इस तरह की घटनाओं को अपने लिए खिलवाड़ सा बना लिया था. कहा जाता है कि राजनीतिक सरंक्षण और गुस्सैल प्रवृति ने उसे एक हिस्ट्रीशीटर और सीरियल ऑफेंडर बना दिया है.

ऐसे पकड़ा गया  था ‘मैंगो’

25 जून को हुए लॉ कॉलेज छात्रा के गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी मनीजित मिश्रा ने अपराध करने के बाद कुछ भरोसेमंद साथियों को कॉलेज में रुककर कासबा पुलिस स्टेशन के आसपास निगरानी करने को कहा था. कॉलेज से पुलिस स्टेशन करीब एक किलोमीटर दूर है.इसके बाद मैंगो दूसरे आरोपी प्रमित मुखर्जी और  जैब अहमद के साथ कॉलेज से निकल गया.अगले दिन सुबह मोनोजित ने एक कॉलेज अधिकारी को कॉल किया और पुलिस के आने के बारे में पूछा. उसी दिन प्रमित ने एक वकील से संपर्क किया और दोनों ने कई कॉलेज के वरिष्ठ छात्रों से भी मदद मांगी.लेकिन उन्हें किसी ने मदद नहीं की.

About NW-Editor

Check Also

संसद के मानसून सत्र में पीएम मोदी की बड़ी बैठक: उपलब्धियों का किया उल्लेख, विकास पर दिया जोर

संसद का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हो गया है. इस बीच संसद परिसर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *