– 332 बच्चों को दी दवा, स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
– बच्चों को दवा खिलाते रेडक्रास चेयरमैन।
फतेहपुर। रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने डेंगू बचाव महाभियान पुनः चलाया। उन्होने प्राथमिक विद्यालय जमालपुर के 46, कम्पोजिट विद्यालय जमालपुर मवइया के 60, कम्पोजिट विद्यालय सलेमाबाद के 126, प्राथमिक विद्यालय डोलेपुर के 21, कम्पोजिट विद्यालय सहिमापुर के 79 कुल 332 बच्चों को डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि का निःशुल्क वितरण किया। डॉ अनुराग ने सभी बच्चों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु समझाया, क्योंकि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखकर हम बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होने कहा कि पीने के पानी को उबालकर पियें, कही भी पानी इकट्ठा न होने दें, क्योंकि रुके हुए पानी में मच्छरों का जन्म होता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या राजकुमारी, ख़दीजा अल्वी, हेमंत त्रिपाठी, अंजू यादव, मुन्नी श्रीवास्तव, प्रमुख सहयोगी सुरेश कुमार श्रीवास्तव संयोजक होमियोपैथी केमिस्ट प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
