पीड़ित परिवारों को सामग्री वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन।
फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के आजीवन सदस्य हिमांशु श्रीवास्तव ने चितौरा में चिन्हित अत्यधिक वर्षा के कारण गिर गए कच्चे घरों के गृह स्वामियों हेतु चेयरमैन व कार्यकारिणी सदस्य इंडियन रेडक्रास सोसाइटी डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहायता शिविर आयोजित किया। डॉ अनुराग ने तेरह परिवारों में तीन परिवार शफीकुन, वीरकुमार, गोवर्धन को तिरपाल, हाईजीन किट, किचन सेट प्रदान किया। बाकी दस परिवार फूलमती, गया प्रसाद, आशा देवी, जनकदुलारी, दीप कुमार, दिलीप कुमार, रफीकुन, मंगल सविता, राजू बाल्मीकि, कपिल सविता को तिरपाल व हाईजीन किट प्रदान किया। प्रत्येक हाईजीन किट में साबुन, सैनेटरी पैड, टूथपेस्ट, टूथब्रश सहित कई सामग्री हैं। डॉ अनुराग ने बताया कि इन परिवारों के घर अत्यधिक वर्षा के कारण गिर गए हैं और इनकी गृहस्थी का सामान भी दब गया है। इस अवसर पर हिमांशु श्रीवास्तव, शुभांशु उपस्थित रहे।
