– शिविर में बाढ़ पीड़ितों को बांटी खाद्य सामग्री व औषधियां
– शिविर में बाढ़ पीड़ितों को सामग्री वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन।
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र में आई बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगों के प्रति मानवीय संवेदना का भाव रखकर सोमवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, आरोग्य भारती, दी होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने ललौली इंटर कॉलेज में बनाए गए बाढ़ राहत शिविर में पहुंचकर उपजिलाधिकारी सदर अनामिका श्रीवास्तव की उपस्थिति में खाद्य सामग्री व औषधियां वितरित कीं। डॉ अनुराग ने 140 पैकेट लाई, 480 पैकेट बिस्कुट, 96 पैकेट रस्क, 20 पैकेट दालमोट, 10 किलो गुड़, 10 किलो भुने चने व सभी बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों व उनके परिवारीजनों को बाढ़ के पानी के प्रभाव से होने वाली त्वचा रोग व सर्दी खांसी बुखार से संबंधित बीमारियों से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि भी प्रदान की। उप जिलाधिकारी सदर ने डॉ अनुराग के सेवाकार्य की सराहना व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तहसीलदार अमरेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव सहित प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।
