पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर चर्चा के बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि जिन राज्यों में डबल इंजन की सरकार है, वहां, बंगाली भाषी लोगों को परेशान किया जा रहा है. इनकी संख्या करीब 22 लाख है. हमने इन सभी लोगों से अपने राज्य बंगाल आने का आग्रह किया है. उत्पीड़न के बाद जो लोग वापस आ रहे हैं या आएंगे उन्हें मदद के लिए श्रमोश्री योजना की शुरू की जाएगी और उसके तहत उन्हें आर्थिक लाभ दिया जाएगा. ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि हम श्रमोश्री योजना के तहत एक साल तक हर महीने 5000 रुपए मुफ्त यात्रा भत्ता देंगे. ये पैसे आईटीआई और श्रम विभाग की ओर से दिए जाएंगे. इन प्रवासी मजदूरों को जॉब कार्ड भी दिया जाएगा. इसके बाद उन्हें अलग नौकरी भी दी जाएगी. यह योजना केवल उन्हीं लोगों के लिए होगी जो बंगाली प्रवासी मजदूर होंगे और दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं.
