– स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व महापुरूषों के चरणों मे हो रहा कार्यक्रम
– स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की बाबू वंश गोपाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते लोग।
फतेहपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह के नेतृत्व में अखंड भारत के निर्माता, भारत रत्न, स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरुषों के चरणों में दीप प्रज्जवलन एवं विचार गोष्ठी के अभियान के अंतर्गत आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू वंश गोपाल वर्मा के प्रतिमा स्थल बाबू वंश गोपाल इंटर कॉलेज रसूलपुर लदीगवां में विचार गोष्ठी एवं दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभिन्न स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्मरण करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में भगवती प्रसाद पटेल, रामनाथ, बाबू दीपनारायण सिंह तथा बाबू वंश गोपाल वर्मा के विषय में विस्तृत विचार विमर्श करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि बाबू बंद गोपाल वर्मा बहुआ विकास खंड में तीन बार लगातार ब्लाक प्रमुख का दायित्व निर्वहन करने के उपरांत शिक्षाविद के रूप में 1965 में गोपाल इंटर कॉलेज की स्थापना की थी। एक छोटे से गांव से निकलकर प्रमुख होना वर्चस्ववादी नीति के विरुद्ध में एक शोषित वंचित वर्ग से निकलकर स्थापित करना शिक्षाविद होना आज कल्पना के परे है। इस अवसर पर दीप प्रज्जवलन कर साथ ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया। इस मौके पर समर सिंह, अरविंद कुमार, रूप सिंह, संतराम गोरे, सुमन वर्मा, राजू वर्मा, मान सिंह, बाबा रामसनेही वर्मा, अमर सिंह, राजेंद्र सिंह, जय सिंह, सनी कुमार, आलोक कुमार, नीरज पटेल, सरिता देवी, संतोषी देवी, रानी देवी भी मौजूद रहीं।
