Breaking News

सड़क हादसे में घायल रिटायर्ड पशुधन प्रसार अधिकारी की मौत

 

बिंदकी, फतेहपुर। सड़क दुर्घटना में घायल रिटायर्ड पशुधन प्रसार अधिकारी की मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे। बताते चले कि एक दिन पहले शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत पहरवापुर गांव के समीप कोरसम रोड में दो बाईकों में टक्कर हो गई थी जिसमें एक बाइक में सवार रिटायर्ड पशुधन प्रसार अधिकारी इंद्र भवन सिंह उम्र लगभग 70 वर्ष निवासी श्रीधर राइस मिल परिसर कुंवरपुर रोड कस्बा बिंदकी कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर गंभीर घायल हो गए थे। जिनका इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया था। एक पैर में गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद रेफर कर दिया था। परिजन इलाज के लिए लखनऊ लेकर गए थे। जहां पर रिटायर्ड पशुधन प्रसार अधिकारी इंद्र भवन सिंहकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रो कर बेहाल हो रहे थे।

About NW-Editor

Check Also

प्रशिक्षित छात्राओं को वितरित किया प्रमाण पत्र

  फतेहपुर। निखार वूमेन्श ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा चौथे चरण के निरूशुल्क कौशल प्रशिक्षण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *