छात्रा साधना मिश्रा।
फतेहपुर। बिझौली गांव की रहने वाली साधना मिश्रा पुत्री गणेश प्रसाद ने डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्विविद्यालय लखनऊ से परास्नातक समाजकार्य कोर्स किया है। समाज कार्य विषय से यूजीसी नेट का एग्जाम दिया था जिसमें साधना मिश्रा परीक्षा उत्तीर्ण कर जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए पात्र हो गई। यूजीसी की ओर से जारी हुए रिजल्ट में साधना मिश्रा को 70 प्रतिशत अंक मिले हैं। शारीरिक रूप से दिव्यांग साधना मिश्रा पीएचडी करने की इच्छुक हैं जिसके लिए उन्होंने सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए एग्जाम दिया था। साधना मिश्रा ने बताया कि वह डॉक्टर शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्विविद्यालय से ही पीएचडी करना चाहती हैं। दिव्यांगो की समस्याओं पर अध्ययन करना चाहती हैं। साधना मिश्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता के साथ, शिक्षकों, भाई बहन को दिया है। साधना मिश्रा के पिता गणेश प्रसाद मिश्रा पेशे से किसान है। विभाग कॉर्डिनेटर डॉ अर्चना सिंह ने बधाई देते हुए बताया कि समाज कार्य विभाग से एक ही कक्षा के दो छात्रों का जेआरएफ क्वालीफाई हुआ है जो विभाग के लिए गौरव की बात है। साधना मिश्रा को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
