जीजा साली का रिश्ता काफी संवेदनशील होता है. साली को जीजा की आधी घर वाली भी कहा जाता है. मगर कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो इस रिश्ते को सच में कुछ उल्टा समझ लेते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के अमरोहा से. यहां एक व्यापारी ने अपनी बेटी की शादी दो साल पहले काशीपुर में करवाई. मगर एक साल भर बाद ही जीजा का अफेयर साली से चल पड़ा.
आलम ये है कि दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ गए. यही नहीं, साली अपने जीजा के पास पहुंच गई. कहने लगी- शादी करूंगी तो जीजा से ही. नहीं तो कुंवारी रहूंगी. परिजनों ने जब यह बात सुनी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों ने छोटी बेटी को समझाया, मगर वो नहीं मानी. इस पर बड़ी बहन ने जो फैसला लिया, उससे तो परिवार को और ज्यादा होश उड़ गए.