अमरोहा के नौगावां सादात क्षेत्र के एक गांव के एक युवक की शादी जोया कस्बे के एक युवती से हुई. शादी के बाद पति-पत्नी दोनों अच्छे से रह रहे थे. दोनों को दो बेटियां भी हुईं. इसी दौरान युवक अपने ससुराल भी आता-जाता रहता था. ससुराल में युवक और साली में काफी मजाक होता था. फिर दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं. युवक का साली से इश्क हो गया.