Breaking News

शादी का जुनून या पागलपन? बोला- दूल्हा न बनाया तो मर जाऊंगा!

 

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक युवक के सिर पर शादी का जुनून इस कदर चढ़ा कि वो परिवार वालों से बार-बार शादी करवाने की जिद कर रहा है. इसी जुनून में युवक कई बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुका है. सोमवार देर शाम युवक ने आत्महत्या करने के लिए चाकू से अपना गला रेत लिया. वृद्ध पिता और परिजन युवक को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन युवक वहां से भी फरार हो गया. चार दिन पहले भी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. इसके बाद उसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में लाया गया था.

युवक की पहचान 25 वर्षीय विमल के रूप में हुई है. वो इटावा के वैदपुरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले उदयनगर का रहने वाला है. युवक ने इस बार धारदार चाकू से अपने घर के अंदर खुद का का गला रेत लिया. पिता जब घर के अंदर आए तो देखा कि बेटा खून में लतपथ बुरी तरह से जमीन पर तड़प रहा है. यह देख पिता की चीख निकल गई. परिवार के लोगों ने जब युवक को अस्पताल ले जाने की कोशिश की तो वह घर से खेतों को तरफ भाग गया. इसके बाद परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने युवक को गांव के खेतों से पकड़कर आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया. यहां उसको प्राथमिक उपचार के बाद सैफई पीजीआई रेफर किया गया. जब तक सरकारी सेवा 102 एंबुलेंस अस्पताल पहुंची तब तक युवक गंभीर हालत में अस्पताल से उठकर फरार हो गया. परिवार के लोग युवक से मिन्नते करते रहे लेकिन युवक ने उनकी एक नहीं सुनी और वहां से भाग गया. बेबस पिता और परिवार अस्पताल में बैठकर युवक की राह देखते रहे, लेकिन गंभीर घायल युवक वापस नहीं आया.

विमल के पिता रामदीन ने बताया कि यह आए दिन घर में शादी करवाने को लेकर जिद करता है. मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि हम उसकी कहीं शादी करवा सकें. इसी बात से परेशान विमल आत्महत्या करने का प्रयास करता है. चार दिन पहले भी घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इसके बाद इसको इटावा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त राज्य चिकित्सालय में लाया गया था. इसके बाद आज गला कटकर आत्महत्या का प्रयास किया है.

उन्होंने बताया कि विमल जो भी काम करता है, उससे मिलने वाले पैसे का शराब पी जाता है. पिता ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं, एक बेटी की शादी हो चुकी है. विमल और एक बेटा छोटा है. जिला अस्पताल के डॉक्टर ओम राजपूत ने बताया कि एक युवक को घायल अवस्था में लाया गया था. उसके गले में गंभीर चोट लगी थी. प्राथमिक उपचार के बाद उसको पीजीआई रेफर किया गया था, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि घायल युवक एम्बुलेंस आने से पहले ही कहीं भाग गया.

About NW-Editor

Check Also

25,000/- रुपये के इनामिया व गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार।

  -ब्यूरो संजीव शर्मा इटावा। जसवंतनगर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई 25,000/- रुपये के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *