Breaking News

“सलमान–मूसेवाला–बाबा सिद्दीकी फायरिंग कनेक्शन: लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका से भारत लाया जा रहा”

गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया जा रहा है। उसके बुधवार सुबह दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पहुंचने की उम्मीद है। अमेरिका से कुल 200 लोगों को डिपोर्ट किया गया है, इनमें भारत के 3 लोग हैं। अनमोल के अलावा दो लोग पंजाब के हैं। गैंगस्टर अनमोल अप्रैल, 2024 में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में वांटेड आरोपी है। वह पिछले साल मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मुख्य आरोपी भी है। अनमोल का नाम 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल को अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने के कारण गिरफ्तार किया गया था। अब उसे भारत डिपोर्ट किया जा रहा है। वह भारत में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की वांटेड लिस्ट में है। NIA ने उस पर ₹10 लाख का इनाम भी घोषित किया था।

सिद्दीकी के बेटे को अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने ईमेल में जानकारी दी

बाबा सिद्दीकी के बेटे और NCP नेता जीशान सिद्दीकी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि उन्हें अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग से एक ईमेल मिला है। इसमें बताया गया है कि अनमोल को अमेरिका से निकाल दिया गया है। जीशान ने कहा- अनमोल को भारत लाकर उसके अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

अनमोल को किस एजेंसी को सौंपा जाए, केंद्र तय करेगा

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि देश भर में गैंगस्टर के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। अब केंद्र सरकार तय करेगी कि उसे पहले किस एजेंसी को सौंपा जाए। मुंबई पुलिस ने अनमोल के प्रत्यर्पण के लिए दो प्रस्ताव भेजे थे। मुंबई पुलिस अपने मामलों में जांच के लिए उसकी हिरासत की मांग कर सकती है। अधिकारी ने बताया कि अनमोल अमेरिका और कनाडा के बीच घूमता रहता था। पिछले साल नवंबर में, अनमोल को अमेरिका में अधिकारियों ने हिरासत में लिया था। इस महीने की शुरुआत में, जांच एजेंसियों को सूचना मिली थी कि उसे कनाडा में हिरासत में लिया गया है। अनमोल के पास रूसी पासपोर्ट था, जो उसने फर्जी दस्तावेज के आधार पर बनवाया था।

जीशान बोले- अनमोल ने किसके कहने पर हत्या की, जानना जरूरी

जीशान सिद्दीकी ने अनमोल को भारत लाए जाने पर कहा- अनमोल समाज के लिए खतरा है। मेरे पिता की हत्या में उसका नाम आया था। हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि अनमोल ने किसके कहने पर सबकुछ किया। एक साल से ज्यादा हो गया, लेकिन हमें अब तक न्याय नहीं मिला है। जीशान ने कहा- मेरे पिता का अनमोल या लॉरेंस से कोई संबंध नहीं था, इसलिए कोई यह काम सिर्फ अपने लिए नहीं करेगा। अनमोल या उसके गुर्गों से यह किसने करवाया यह जानना बहुत जरूरी है। अनमोल को मुंबई लाकर पूछताछ होनी चाहिए।

सिद्दीकी की हत्या के बाद शूटर ने अनमोल को फोटो भेजा था

बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर​​​​​, 2024 की रात करीब 9.30 बजे मुंबई के बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। पुलिस ने इस मामले में करीब 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अनमोल, शुभम लोनकर और जीशान मोहम्मद अख्तर को मामले में वांटेड घोषित किया गया था। बाबा सिद्दीकी की हत्या के समय अनमोल शूटर्स से फोन पर टच में था। सिद्दीकी के मरने के बाद एक शूटर ने अनमोल को मौके के फोटो और वीडियो भेजकर कन्फर्म किया कि सिद्दीकी मर गया है।

About NW-Editor

Check Also

“नीतीश फिर संभालेंगे कमान: कल 11:30 बजे लेंगे CM पद की शपथ, JDU ने चुना नेता—संभावित मंत्रियों की लिस्ट तैयार”

नीतीश कुमार कल यानी गुरुवार को सुबह 11.30 बजे गांधी मैदान में सीएम पद की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *