– एसडीएम व कोतवाल पहुंचे, सपाईयों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर। प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर तालाबंदी करने के लिए पहुंचे लेकिन कामयाब नहीं हो सके। एसडीएम समेत कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और सपाईयों को रोकने का काम किया। सपाई अधिकारियों से मिन्नते करते रहे लेकिन तालाबंदी नहीं हो सकी तत्पश्चात राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष सुशील यादव की अगुवई में सपाई बीएसए कार्यालय पहुंचे। जहां उन्हें तालाबंदी करनी थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अधिकारियों के पहुंचने पर सपाईयों ने राज्यपाल को संबोधित दिए गए ज्ञापन में कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पांच हजार सरकारी व प्राइमरी स्कूल बंद कर उनमें पढ़ने वाले अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक व पिछड़े गरीब किसानों के बच्चों को अन्य स्कूल में विलय करने की नीति पर काम कर रही है। जिसका उन बच्चों पर बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो सकती है। सरकार द्वारा नौकरी खत्म करना व बच्चों को शिक्षा से वंचित करना मौलिक अधिकारों का हनन है। जिसको हर हाल में रोका जाए। यदि सरकार ने निर्णय को न बदला तो छात्र सभा व्यापक आंदोलन करेगी। इस मौके पर अमित मौर्या, प्रतियोग प्रताप सिंह बेटू, परवेज आलम, अंकित यादव, अभिलाष यादव, देवेन्द्र राज यदुवंशी, नीरज यादव, एहतेशाम खान, इन्द्रराज पाल, संतोष कुमार, कुलदीप, तहसीन रजा, संजय सिंह भी मौजूद रहे।