-शहीदों की याद में कार्यक्रम बना यादगार
अमौली/फतेहपुर
फतेहपुर अमौली विकासखंड के झाऊपुर गांव के शहीद स्थल में एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति के द्वारा गरीब महिलाओं को साड़ी वितरण व बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। आयोजक अजय यादव ने आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। और सभी का माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । और शहीद स्थल झाऊपुर
मुख्य अतिथि – दीक्षा यादव राष्ट्रीय सचिव , मंजीत यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, सुरेंद्र यादव पूर्व प्रधान गोहरारी, बीनू यादव जिलाध्यक्ष कानपुर , अजय यादव जिला अध्यक्ष फतेहपुर , धमेंद्र यादव जिलाउपाध्यक्ष, शैलेन्द्र यादव, अनवर यादव, जोरसिंह यादव, साजन यादव, बीरू सविता, धीरेंद्र पटेल,प्रताप पटेल, सीता पटेल ,सोनू यादव आदि रहे। और हजारों महिलाओं ने साड़ियां लेकर गदगद हो गई। और बच्चों में वह उल्लास दिखा।
