प्रयागराज में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां पांच बदमाशों ने सरेराह एक युवक को पकड़ा और उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. वहीं जब युवक अधमरा होकर जमीन पर गिर गया तो बदमाशों ने उसका प्राइवेट पार्ट काट लिया और अपने साथ ले गए. इस वारदात में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बदमाशों ने यह वारदात युवक के चचेरे भाई की आंखों के सामने अंजाम दिया. वारदात के वक्त युवक अपने चचेरे भाई के साथ रेलवे स्टेशन जा रहा था.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वारदात प्रयागराज में सरायमरेज के बरिया रामपुर रेलवे स्टेशन के पास का है. मृतक की पहचान जौनपुर के निभापुर गांव का रहने वाले शुभम के रूप में हुई है. वह दिल्ली स्थित एक कंपनी में काम करता था, लेकिन सैलरी इश्यू की वजह से वह नौकरी छोड़कर घर लौट आया था. उसके पिता त्रिलोकी नाथ गांव में ही खेती किसानी करते हैं, वहीं बड़ा भाई पुष्पेंद्र टेंट का व्यवसाय करता है.
घटना के संबंध में बड़े पुष्पेंद्र ने पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि शुभम शनिवार को चचेरे भाई पवन के साथ बरिया रामपुर स्टेशन जाने के लिए निकला था. पवन ने बताया कि स्टेशन के पास पहुंचे ही थे कि 4-5 लड़के आए और बिना कुछ बोले उन दोनों को पकड़ लिया. इनमें से एक बदमाश ने उसे पकड़ लिया, वहीं दो अन्य बदमाशों ने शुभम को.
News Wani
