Breaking News

सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम को मिला राष्ट्रीय रक्त नायक अवार्ड

फतेहपुर। विश्व एनजीओ दिवस पर संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी को हरियाणा में स्थित दानवीर कर्ण की भूमि जिला करनाल के डॉ. मंगल सेन आडिटोरियम में राष्ट्रीय संस्था निफा (नेशनल इंटिग्रेड फोरम आफ आर्टिस्ट एन्ड एक्टिविस्टस) द्वारा राष्ट्रीय रक्त नायक के नाम से संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी को सम्मानित किया। दो दिवसीय स्वेछिक रक्तदान कार्यक्रम पर राष्ट्रीय सम्मेलन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किया गया। इस अवसर पर रक्तदान में होने वाले मानव कल्याण पर चर्चा-परिचर्चा व रक्तदाताओ से संवाद भी किया गया। सर्व फार ह्यूमैनिटी के प्रबंधक गुरमीत सिंह को सम्मान के रूप में समारोह में उपस्थित आईजी हरियाणा शिवास कबिराज के हाथों स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। बताते चले आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत निफा द्वारा देश मे 75 दिनों में 750 रक्तदान शिविर के माध्यम से 75000 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया था। जिससे देश रक्तदान के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सके साथ में सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के प्रबंधक गुरमीत सिंह को निफा टीम का असिस्टेन्ट सेकेट्री बनाया गया। गुरमीत सिंह के अवार्ड लेकर जब अपने जनपद वापस आये तो टीम के सदस्यो के साथ-साथ समाजसेवियो ने रक्तनायक का स्वागत कर बधाई दी।

About NW-Editor

Check Also

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को दिए निर्देश

– इटावा से भोगनीपुर घाटमपुर जहानाबाद चौडगरा रेलवे लाइन की मंजूरी मिलने पर बधाई जहानाबाद, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *