Breaking News

विधायक के प्रयास व मंत्री के आष्वासन पर सत्याग्रह स्थगित

– आष्वासन के अनुरूप पीडब्ल्यूडी ने शुरू किया मरम्मत कार्य
– विधायक ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को फटकार लगा रोड का किया सर्वे

खागा, फतेहपुर। खागा-नौबस्ता मार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर चल रहे सत्याग्रह में मंगलवार की देर रात महत्वपूर्ण प्रगति हुई। विधायक कृष्णा पासवान के सक्रिय हस्तक्षेप से लोक निर्माण विभाग ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जिसमें प्रतिदिन पानी का छिड़काव और गड्ढों को भरने का कार्य शामिल है। लोक निर्माण मंत्री बृजेश सिंह ने आष्वासन दिया है कि 30 मई तक 25.30 करोड़ का बजट सड़क के नवीनीकरण के लिए आवंटित किया जाएगा। अगर रोड की लागत अनुमानित राशि से ज्यादा रही तो फिर मुख्यमंत्री द्वारा और भी अधिक धनराशि नवीनीकरण हेतु आवंटित करवाएंगे। इस घोषणा के बाद सड़क संघर्ष समिति ने सत्याग्रह को स्थगित करने का निर्णय लिया है। मौके पर ही पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन अनिल कुमार शील और एई प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि गड्ढों को भरने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, और लोडर मशीन से नियमित मरम्मत तथा पानी का छिड़काव किया जा रहा है। नवीनीकरण की प्रक्रिया जारी है, और जल्द ही उसका बजट मिल जाएगा जिससे नवीनीकरण कराया जाएगा। एक्सईएन अनिल कुमार शील, एई प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि गड्ढों को भराये जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। लोडर मशीन से नियमित मरम्मत और पानी का छिड़काव किया जाता रहेगा। नवीनीकरण की प्रक्रिया जारी जल्द ही उसका बजट मिल जाएगा जिससे नवीनीकरण कराया जाएगा। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल, और सड़क संघर्ष समिति के संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित के नेतृत्व में चल रहे अनशन को स्थगित कर दिया गया।
इनसेट-
विधायक स्वयं करेंगी कार्य की निगरानी

खागा, फतेहपुर। खागा विधायक कृश्णा पासवान ने कहा कि वह सदैव जनता के सहयोग के लिए समर्पित रही हैं और आगे भी रहेंगी। यदि विभाग ने समय रहते इस सड़क पर ध्यान दिया होता तो जनता को सत्याग्रह जैसा कदम नहीं उठाना पड़ता। अब वह खुद निगरानी करेंगी कि कार्य समयबद्ध हो।

About NW-Editor

Check Also

228 बच्चों को बांटी होम्योपैथिक दवा

– मौसमी बीमारियों से बचाव का अभियान चला रहे रेडक्रास चेयरमैन बच्चों को दवा वितरित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *