– रेडक्रास सोसाइटी के सहयोग से हुआ आयोजन
– जागरूकता रैली निकालते स्कूली बच्चे।
फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में पानी बचाओ जन जागरूकता रैली खागा नगर में स्टेशन रोड से कृतिका मॉडर्न स्कूल एकौरा विजयीपुर के बच्चों ने निकाली। रैली को तहसीलदार खागा शैल कुमारी व प्रधानाचार्य अखिलेश चन्द्र शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली कमला बालिका इंटर कॉलेज के पास से निकलकर चौक होते हुए पुनः वापस स्टेशन रोड पहुँची। सभी बच्चे पानी बचाओ जीवन बचाओ, जल ही जीवन है, जल है तो कल है जैसे नारे लगाते धीरे धीरे आगे बढ़ रहे थे। प्रत्येक चौराहे में रैली कुछ समय के लिए रोककर डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने अपील किया कि दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन ने अपने को जीरो डे घोषित कर दिया है वहाँ के लोगों को नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया है हमारे देश में भी आ रहे सर्वेक्षण से 2040 तक पीने का पानी समाप्त हो जाएगा इसलिए हम सभी को सड़कों को सींचने, नालियों को धुलने इत्यादि में पानी व्यर्थ नष्ट स्वयं भी नहीं करना है। अन्य लोगों को भी जागरूक करना होगा। वाटर बेल लगानी होगी, आरओ से व्यर्थ निकलने वाले पानी को एकत्र कर अन्य कार्यों में प्रयोग कर बचाना होगा। दुकानदारों को सुरेश कुमार श्रीवास्तव, शहनूर आलम व उनके सहयोगियों ने जल संरक्षण जागरूकता पत्रक भी वितरित कियाा इस मौके पर सोसाइटी के आजीवन सदस्य डॉ अनिल कुमार पांडेय, डॉ अचला पांडेय, योगेश त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह संयोजक खागा, अशोक शुक्ल संयोजक रक्त संचरण समिति, हिमांशु श्रीवास्तव व विद्यालय के अध्यापक दीपिका, सृष्टि, प्रियंका, संदीप कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, राज सिंह, सूर्यभान सिंह, नरसिंह, सत्येंद्र सिंह, रंजीत सिंह, पप्पू सिंह भी मौजूद रहे।
