दलदल भरे मार्ग का दृश्य।
खागा, फतेहपुर। विजयीपुर क्षेत्र के महावतपुर असहट गांव से एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल होकर दलदल में तब्दील हो गई है। स्कूली बच्चे, राहगीर दलदल भरे रास्ते में गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। वर्षों बीतने के बाद भी महावतपुर असहट से पिपरहा डेरा महज 2.5 किलोमीटर तक सड़क खस्ताहाल पड़ी है। बारिश के दिनों में सड़क से पैदल निकलना दुश्वार है।
दलदलयुक्त रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ो स्कूली बच्चे दर्जनों गांव जलंधरपुर, गुरूवल, गढीवा, मझिगवां, सेंधरी विकौरा, मड़ौली आदि के राहगीरों का निकलना मुश्किल हो रहा है। स्कूली बच्चे साइकिलों से गिरकर दलदल होने की वजह से चोटहिल हो रहे हैं। बारिश के दिनों रास्ते से बड़े वाहनों का निकालना तो दूर पैदल निकलने में आफत है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर उक्त 2.5 किमी सड़क का जल्द से जल्द निर्माण कार्य कर कायाकल्प करने की मांग की है। लोक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार शील ने बताया कि बीते वर्ष उक्त मार्ग का पैचिग गड्ढामुक्त करने का कार्य किया गया था। संबंधित को भेज जांच रिपोर्ट उपरांत मार्ग का पुनर्निर्माण कराया जाएगा।।

News Wani