Breaking News

लखनऊ में SDM के घर रात में सेंध — मुंह पर कपड़ा बांधे चोर CCTV में कैद, बाउंड्री फांदकर घुसा; फतेहपुर सदर में तैनात हैं SDM। 🕵️‍♂️

लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में बीती रात चोरों ने SDM के घर लाखों की चोरी कर ली। चोरों ने नकदी और गहने चोरी किए। इस मामले में SDM ने मड़ियांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। SDM की तैनाती फतेहपुर सदर में है।

फतेहपुर सदर SDM अनामिका श्रीवास्तव का घर लखनऊ के मड़ियांव स्थित साईं सिटी कॉलोनी में है। FIR के मुताबिक, घटना 24 अक्टूबर की रात करीब 2:40 से 5 बजे के बीच की है। CCTV में एक चोर दिखा है। उसने बाउंड्री फांदी। दूसरा चोर दूसरे रास्ते से अंदर गया।

घर के अंदर चोर जाते हुए CCTV फुटेज में कैद हुआ है। बताया जा रहा है कि दूसरा चोर भी था जो दूसरे जगह से दीवार फांदा। दोनों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। पूरी घटना 24 अक्टूबर की रात 3 बजे की है। चोर ने पहले गेट की एक तरफ से चढ़ने की कोशिश की। उधर से नहीं चढ़ पाया दूसरी तरफ आया।

चोरी की सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची। टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू की। डॉग घर के बगल वाली गली तक जाकर रुक गया। जांच में सामने आया कि जिस घर में चोरी हुई है, वहां पर 24 घंटे रामभजन चलता है। इसके बारे में अनजान लोगों को जानकारी नहीं थी। पुलिस को आशंका है कि कोई करीबी इस चोरी की घटना में शामिल है।

About NW-Editor

Check Also

लखनऊ में युवा पत्रकार अरसद सोहेल की मौत: ऑक्सीजन की कमी ने उजागर की स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

लखनऊ । लखनऊ के युवा पत्रकार अरसद सोहेल की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *