पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर जिला एक बार फिर से एक महिला की क्रूरतापूर्वक की गई हत्या की वारदात से दहल उठा है. महिला की लाश उसकी खुद की कार में पड़ी मिली है. इस महिला की बाड़मेर के एक सरकारी टीचर से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. उसके बाद दोनों के बीच लव अफेयर हो गया. प्रेम प्रसंग के दौरान ही प्रेमी और प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस पर प्रेमी ने उसे मार डाला. बाद में लाश महिला की कार में पटककर फरार हो गया. पुलिस ने तत्परता बरतते हुए उसे हिरासत में ले लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
लावारिस खड़ी कार में एक महिला की लाश पड़ी मिली:
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि हत्या की यह खौफनाक वारदात बाड़मेर के रीको थाना इलाके के बलदेव नगर में सामने आई है. यहां आज सुबह करीब साढ़े सात बजे लावारिस खड़ी कार में एक महिला की लाश पड़ी मिली थी. सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. महिला की शिनाख्त झुंझुनूं के चिड़ावा निवासी के मुकेश कुमारी (37) रूप में हुई है. पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में हत्या का यह मामला लव अफेयर से जुड़े होने की बात सामने आई है.
हत्या की शिकार हुई महिला की बाड़मेर के सरकारी टीचर मानाराम जाट से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. उसके बाद उनके बीच लव अफेयर हो गया. महिला 10 सितंबर को मानाराम से मिलने के लिए कार से बाड़मेर आई थी. वहां उसने उसकी हत्या कर दी. महिला की लाश उसकी ही कार में पड़ी मिली है. हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन हालात और तथ्यों के आधार पर लग रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसके चलते मानाराम ने हत्या को अंजाम दिया है.
मुकेश कुमारी यहां आने के बाद मानाराम के गांव गई थीमानाराम शादीशुदा है. लेकिन पत्नी के अनबन के चलते वह उससे अलग रह रहा है. मानाराम और मुकेश कुमारी दोनों के बीते बीते साल अक्टूबर में फेसबुक पर जान पहचान हुई. मुकेश कुमारी यहां आने के बाद मानाराम के गांव गई थी. वहां पर दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ. इस पर मानाराम ने लोहे की रॉड से उसकी हत्या कर दी. बाद में शव को उसकी ही कार में पटककर उसे छोड़कर चला गया. दोनों के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
परिजनों के आने के बाद कराया शव का पोस्टमार्टम
महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड, MOB और FSL की टीम भी पहुंची. उन्होंने वहां से सबूत एकत्र किए. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. महिला के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई की जाएगी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस हत्या के कारणों की तह में जाने का प्रयास कर रही है.