– सीर इब्राहिमपुर गांव में कैंप लगाकर 350 लोगों का किया रजिस्ट्रेशन
– कैंप में हिस्सा लेते जिला पंचायत सदस्य रिंकू लोहारी।
फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पर भारतीय जनता पार्टी के आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी वरिष्ठजनों को कान की मशीन, व्हीलचेयर, कमोड चेयर, कमर घुटने का पत्ता आदि उपकरण उपहार स्वरूप वितरण किए जाएंगे।
कार्यक्रम के संयोजक एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह रिंकू लोहारी ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के सभी वरिष्ठजनों को उपहार स्वरूप उपकरण मिलेंगे। जिसको लेकर ग्राम सभा सीर इब्राहिमपुर में कैंप लगाया गया। जिसमें वरिष्ठजनों का परीक्षण किया गया। सभी वरिष्ठजनों को अपेक्षा गृह में उपकरण वितरण होंगे। उन्होने बताया कि गांव में 350 लोगों का पंजीयन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर हरिश्चंद्र, अमरनाथ, प्रमोद के अलावा ग्राम प्रधान मौजूद रहे। कार्यक्रम में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण, सुनीधि तिवारी, दिव्यांग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राहुल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबलू कालिया, पुष्पराज पटेल, विक्रम चंदेल, मनोज मिश्रा, मनोज भी मौजूद रहे।
