Breaking News

अलीपुर में सनसनीखेज हत्या: पत्नी ने प्रेमी संग रचाई साजिश, 50 हज़ार की सुपारी, पति का कत्ल

दिल्ली: अलीपुर इलाके में रहने वाले प्रीतम प्रकाश (42) की हत्या की गई थी। मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रीतम की हत्या उसकी पत्नी सोनिया (34) ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी। प्रीतम के गायब होने की रिपोर्ट अलीपुर थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने प्रीतम का शव हरियाणा के सोनीपत में एक नाले से बरामद किया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और हत्या के आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने बताया कि प्रीतम का आपराधिक बैकग्राउंड था और रोजाना सोनिया से मारपीट करता था। इस वजह से सोनिया उससे अलग होना चाहती थी। उसका अपने प्रेमी रोहित के साथ नई जिंदगी शुरू करने का प्लान था। सोनिया ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और पहले से कई अपराधों में शामिल विजय को सुपारी देकर हत्या कराई। मामले में पुलिस ने सोनिया और रोहित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि विजय पहले से जेल में है।

2023 में सोशल मीडिया पर कैब ड्राइवर रोहित से दोस्ती की; सोनिया की शादी प्रीतम से 16 साल की उम्र में हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं। प्रीतम नशे का आदी था और लूट, हथियार रखना और अपहरण जैसे कई मामलों में शामिल था। कई बार समझाने के बावजूद वह सुधर नहीं रहा था। सोनिया ने 2023 में सोशल मीडिया पर कैब ड्राइवर रोहित से दोस्ती की, जो खुद भी आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका था। दोनों में रिश्ता बढ़ा और शादी का फैसला किया, लेकिन पति प्रीतम इसके लिए नहीं मान रहा था।

 झगड़े के बाद सोनिया हरियाणा के सोनीपत में अपनी बहन के घर चली गई। रास्ते में उसने रोहित से प्रीतम को मारने को कहा। रोहित ने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकता, लेकिन 6 लाख रुपए में किसी को सुपारी पर हत्या करने को तैयार कर सकता है। सोनिया के पास इतने पैसे नहीं थे और प्लान अधूरा रह गया। प्रीतम, सोनिया को वापस लाने सोनीपत आया। वहां भी बहस हुई। इसी बीच सोनिया ने बहन के देवर विजय से संपर्क किया, जिसने 1 लाख में हत्या की बात मानी, लेकिन सौदा 50 हजार में तय हुआ। उसी रात प्रीतम को विजय ने मार डाला और शव को कपड़े में लपेटकर एक नाले में फेंक दिया। सोनिया ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट अलीपुर थाने में दर्ज कराई और उसका फोन रोहित को दे दिया, ताकि सबूत खत्म हो जाए।

पुलिस ने जब प्रीतम की तलाश शुरू की तो उसका मोबाइल फोन सोनीपत में एक्टिव मिला। पूछताछ में रोहित पकड़ा गया और पूरे मर्डर प्लान का पर्दाफाश हो गया। रोहित की गिरफ्तारी के बाद सोनिया को भी पकड़ा गया। उसने बताया कि विजय ने हत्या के बाद शव की तस्वीर भी भेजी थी। हत्या के बाद सोनिया ने प्रीतम की गाड़ी बेचकर 2.80 लाख रुपए कमाए, जिसमें से कुछ पैसे रोहित को दिए।

About NW-Editor

Check Also

12वीं मंज़िल पर लटका मिला छात्रा का शव: सुसाइड नोट में शिक्षकों पर गंभीर आरोप, छात्रों का प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ज्योति शर्मा ने अपने सुसाइड नोट में लिखीं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *