फतेहपुर। जिलाधिकारी रविंद्र सिंह जब से जनपद में आए हैं तब से किसी न किसी कार्य से सुर्खियों में बने रहते हैं और अब जब उन्होंने मृतक प्रहरियों के आश्रितों को नियुक्ति आदेश पारित किया तो जनपद के मृतक प्रहरियों के आश्रितों ने उनका आभार व्यक्त किया और बुकें देकर उन्हें सम्मानित भी किया। इस दौरान चौकीदार संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने कहा कि पिछले कई वर्षों से तमाम मृतक प्रहरी आश्रित इधर से उधर भटक रहे थे कोई सुनने वाला नहीं था कई बार शिकायती पत्र दिया गया कि मृतक प्रहरी आश्रित भुखमरी की कगार पर खड़े हो गए हैं उनका नियुक्ति आदेश पारित किया जाए लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही थी और जैसे ही यह मामला जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के सामने पहुंचा। उन्होंने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए मृतक प्रहरीआश्रितों को नियुक्ति आदेश पारित कर दिया और सभी मृतक प्रहरी आश्रित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान रेखा देवी ने बताया कि उनके पति को इस दुनिया से गए कई वर्ष बीत गए और वह एक एक रुपया की मोहताज थी लेकिन जिलाधिकारी ने अब मृतक प्रहरी आश्रित को जो नियुक्ति आदेश पारित किया है उससे अब उसके परिवार का भरण पोषण अच्छी तरीके से हो सकेगा। इस अवसर पर अजय कुमार, राजकुमार, विकास कुमार, श्यामकली, विनोद कुमार, दिलीप कुमार सहित बड़ी संख्या में मृतक प्रहरी मौजूद रहे।
