Breaking News

शिक्षक की बर्बरता से बच्ची को आई गंभीर चोटें, एसपी से की शिकायत

बांदा। प्रधानाध्यापक ने मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटा जिससे बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं पीड़ित बच्ची के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करके कार्यवाही की मांग की है। बतलाते चलें मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बांदा से सामने आया है जहां पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायतपत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है, पीड़ित ने बताया कि मेरी पुत्री स्रस्टि उम्र लगभग 10 वर्ष जो कि कक्षा 4 में प्राथमिक विद्यालय अरबई जिला बाँदा में पढ़ाई करती है पीडित की बच्ची को दिन मंगलवार 18-02-2025 को विद्यालय में मेरी बच्ची को प्राधानाध्यापक अनूप सिंह जो कि बाँदा मे निवासरत है ,मेरी बच्ची को थप्पड एवं डंडे से बेरहमी से मारा पीटा बच्ची रोते हुये घर आई और पूरी घटना की सारी जानकारी दी । पीड़ित सुलखान एक मजदूर है मजदूरी करके अपने परिवार का भरण- पोषण करता है ,जो मजदूरी करके वापस जब शाम को घर आया तो बच्ची और उसकी माँ ने सारी बात बताई हालत खराब होने पर दवा करवाई । पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस कृत्य से मेरी बच्ची पूरी तरह से डरी सहमी हुई हैं । इसके पूर्व भी कई बार बिना कारण बच्ची से मारपीट प्रधानाध्यापक ने किया है, परन्तु इस बार मानवीयता को तार-तार की बच्ची के साथ उक्त कृत्य करने एवं शारीरिक मानसिक रूप प्रताड़ित करने तथा मारपीट कर दी गई है हमारी मांग है कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर ऐसे अध्यापक के ऊपर सख्त कानूनी कार्यवाही करें।

About NW-Editor

Check Also

रामेश्वरम स्थापना के बाद हुआ पतौरा रामलीला का भव्य समापन

-आखिरी दिन लक्ष्मण शक्ति व रावण वध का हुआ मंचन कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *